जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग कटिहार द्वारा 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग कटिहार के अध्यक्ष शशि भूषण नीरज के नेतृत्व में संपन्न हुई। आयोजित कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग कटिहार के अध्यक्ष शशि भूषण नीरज ने बताया कि आयोग द्वारा उपभोक्ताओं के जागरूकता के दिशा में कई विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस दौरान आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रथ को भी अध्यक्ष श्री नीरज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जो आगामी 30 दिसंबर तक कटिहार जिला के कटिहार, मनसाही, प्राणपुर, हसनगंज, डंडखोरा, कदवा आदि ब्लॉक होते हुए पूरे कटिहार जिला का भ्रमण करेगा । इस क्रम में फोरम कर्मी द्वारा मौके पर उपस्थित सभी लोगों को जागरूकता हेतु तैयार पंपलेट का भी कभी वितरण किया गया।
वही राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर अध्यक्षा श्री नीरज ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामान खरीदते समय दुकानदार से उपभोक्ता उसका बिल अवश्य मांगे, कोई भी व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई वाहन, होटल से लेकर अस्पताल, बिजली, टेलीफोन, इंश्योरेंस तथा बैंकिंग सेक्टर , इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर तथा ई-कॉमर्स सहित तमाम क्षेत्र से संबंधित किसी भी व्यक्ति के साथ गलत या ठगी या सेवा में कमी यदि आपके साथ की गई हो तो इसकी शिकायत अविलंब उपभोक्ता फोरम में करे। इसपर फोरम द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी। वही उपभोक्ताओ के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है।
मौके पर आयोग के अध्यक्ष शशि भूषण नीरज के साथ एक्साइज जज आनंद श्रीवास्तव,अरुण चौधरी,अमित राज, सदस्य नीरज कुमार सिन्हा, वरीय अधिवक्ता जगदीश चंद्र साह, , राजकुमार साह, धीरेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, सच्चिदानंद चौधरी , अशोक कुमार कामती, यशस्वी कुमार अग्रवाल अधिवक्ताओं ने भी समारोह में संबोधित करते हुए उपभोक्ता फोरम के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर उपरोक्त सभी गणमान्य के अलावा उपभोक्ता फोरम कर्मी रितेश आनंद, कुमोद केसरी, प्रदीप कुमार विश्वास, चतुर्भुज सिंह, चंद्रशेखर कुमार मंडल आदि मौजूद थे।
















