2024 में एनएफ रेलवे के खिलाड़ीयो ने टीम मैनेजर इंस्पेक्टर टी. शांति कुमार कुमार सिंघा के नेतृत्व में काफी शानदार प्रदर्शन किया। गोरतलब है की गुजरात में आरपीएफ बैडमिंटन चैंपियनशिप बीते 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित हुई थी।
आरपीएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएफ रेलवे से खिलाड़ी टी. शांति कुमार कुमार सिंघा, इंस्पेक्टर, टीम मैनेजर, डब्लू. राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल, एच. शेट्टीजीत मैतेई, हेड कांस्टेबल, जोतिन कुमार नाओशेकपम, हेड कांस्टेबल, सिनम नोरेंद्रो सिंह, कांस्टेबल, रंजीता एंगोम, महिला कांस्टेबल, संगीता मंडल, महिला कांस्टेबल ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ एन एफ रेलवे को गौरांवित किया बल्कि बाजी मारते हुए चैम्पियन बने। वही एन एफ रेलवे जोन से 15 आरपीएफ और आरपीएसएफ ने भाग लिया। जबकि अलग अलग जोन से कुल 120 प्रतिभागी खिलाड़ीयो ने हिस्सा लेकर प्रदर्शन किया । वही एनएफ रेलवे से अलग अलग खेल के प्रदर्शन में महिला युगल रंजीता एंगोम और संगीता मंडल चैंपियन रही । वही टीम मैनेजर इंस्पेक्टर टी. शांति कुमार कुमार सिंघा ने पीसीएससी सह आई जी आरपीएफ एनएफआर को समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया।
















