Home #Katihar rail mandal कटिहार  से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 14 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों...

कटिहार  से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 14 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को निर्धारित तिथि में सप्ताह में एक या दो दिन के लिए  किया गया रद्द

28
0

रेल प्रशासन द्वारा कुहासे को लेकर हर वर्ष की भांति इस बार भी कटिहार  से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 14 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को निर्धारित तिथि में सप्ताह में एक या दो दिन के लिए रद्द किया गया है।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि कटिहार रेल मंडल के सीमांचल के छेत्र से होकर गुजरने वाली कुल 14 ट्रेनों को अप डाउन में निर्धारित तिथि के दिन रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से रद्द किया गया है । जिसमें मुख्य रूप से अवध आसाम एक्सप्रेस , महानंदा एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित अन्य साप्ताहिक ट्रेन शामिल है।
  सीनियर डीसीएम श्री कलिता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा सप्ताह में एक दिन रद्द की गई ट्रेन में ट्रेन नंबर 12523 प्रत्येक मंगलवार, ट्रेन नंबर 12524 प्रत्येक बुधवार, ट्रेन नंबर 15809 प्रत्येक शनिवार, ट्रेन नंबर 15910 प्रत्येक मंगलवार, ट्रेन नंबर 15621 प्रत्येक गुरुवार, ट्रेन नंबर 15622 प्रत्येक शुक्रवार, ट्रेन नंबर 15619 प्रत्येक मंगलवार, ट्रेन नंबर 15620 प्रत्येक सोमवार के दिन रद्द रहेगी। वही सप्ताह में दो दिन ट्रेन नंबर 15903 प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार, ट्रेन नंबर 15904 प्रत्येक बुधवार और रविवार, ट्रेन नंबर 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार और बुधवार , ट्रेन नंबर 12506 प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार, ट्रेन नंबर 15453 महानंदा एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और शनिवार  और ट्रेन नंबर 15484 प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रद्द रहेगी। ये सभी ट्रेनें आगामी 28 फरवरी तक रद्द रहेगी  वही सीनियर डीसीएम श्री कलिता ने आम यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रेल प्रशासन द्वारा फागी वेदर के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसलिए यात्रीगण अपना आरक्षण लेने के पूर्व एकबार रेलवे के वेबसाइट पर जाकर ट्रेन के संबंध अपडेट हो ले और यदि कोई भी दिक्कत आती है तो यात्री रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर फोन  कर सकते है। रेल प्रशासन द्वारा इसके लिए स्टेशन में लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है जबकि रेलवे द्वारा कुहासे के कारण ट्रेन के साप्ताहिक रद्दीकरण और फ्रीक्वेंसी में कमी की सूचना को लेकर रेल छेत्र में कई मुख्य एंट्री और एग्जिट पर पंपलेट भी चिपकवाए गए है। जिससे रेल यात्रियों को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here