कटिहार व्यवहार न्यायालय अंतर्गत कार्यरत लोकप्रिय अधिवक्ता उमेश कुमार का अचानक निधन हो गया।जिस दौरान उनके निधन पर अधिवक्ता संघ स्थित सभागार में मंगलवार को संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला जज के कोर्ट में प्रधान जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित हुई। वही आयोजित शोक सभा में उपस्थित सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते श्रद्धांजलि दीया।
अधिवक्ता संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि इस घटना से पूरे न्यायालय परिसर शोकाकुल है। जिस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने अपने को मंगलवार को न्यायिक कार्य से अलग रखा।
वही आयोजित शोक सभा में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी, ऐडीजे अविनाश कुमार, राजीव रंजन रमण ,समरेंद्र गांधी ,अनिल कुमार राम ,रंजीत प्रसाद, आनंद कुमार, तेज प्रताप सिंह, सीजीएम रामचंद्र प्रसाद, वरीय अधिवक्ता सुशील कुमार झा, बिंदेश्वरी सिंह ,राजेंद्र कुमार मिश्रा, विनोद कुमार, पवन दुबे, यशस्वी कुमार, हेमन्त कुमार, अखिलेश कुमार झा, मुनेश्वर यादव,मीणा शर्मा , स्वाती साकेत, रंजिता कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण और अधिवक्तागण उपस्थित थे।