Home #katihar राजेंद्र स्टेडियम में नाव हादसे में लोगों को बचाने वाले दो भाइयों...

राजेंद्र स्टेडियम में नाव हादसे में लोगों को बचाने वाले दो भाइयों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

67
0

रविवार की सुबह 10 बजे नाव हादसे में लोगों को बचाने को लेकर दो भाइयों को प्रभारी मंत्री की ओर से सम्मानित किया गया। बता दे की अमदाबाद प्रखंड में कुछ दिनों पहले एक नाव हादसा हुआ था। जहां इन दोनों भाई ने नाव हादसे को देखने के बाद तुरंत लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। जहां इन्होंने 11 लोगों को बाहर निकाला था। जिसमें आठ लोगों की जान बच गई और तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं दोनों भाई के कारनामे को देखकर जिला प्रशासन की ओर से रिपब्लिक डे के अवसर पर इन्हें सम्मानित करने के लिए राजेंद्र स्टेडियम बुलाया गया था। जहां प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू की ओर से दोनों भाई को 10-10 हजार रुपए का चेक दिया गया। सम्मानित होने वाले दोनों भाइयों में गब्बर कुमार और सुरेश कुमार शामिल है। वही सम्मानित होने के बाद दोनों भाइयों ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग है। उनके द्वारा लोगों की जान बचाने पर जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया। वहीं दोनों भाई ने जिला प्रशासन व प्रभारी मंत्री गोताखोर की नौकरी देने का मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here