कटिहार से प्रयागराज के लिए रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों वो श्रद्धालुओं के सुविधा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर नियमित रूप से आधे दर्जन से अधिक ट्रेनों का नियमित परिचालन किया जा रहा है
कटिहार से प्रयागराज के लिए रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों वो श्रद्धालुओं के सुविधा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर नियमित रूप से आधे दर्जन से अधिक ट्रेनों का नियमित परिचालन किया जा रहा है
वहीं महाकुम्भ के अवसर पर रेल मंत्री द्वारा एक दिन में 300 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिसकी मॉनिटरिंग रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से लगातार स्वयं कर रहे है।
कुंभ के लिए ट्रेनों के परिचालन को लेकर सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की सभागार में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में अपील किया कि कुंभ को लेकर अनियंत्रित भीड़ आदि के रयूमर को नजरअंदाज करे।गोरतलब हैं कि रेल प्रशासन द्वारा समय समय पर लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है।
कटिहार से भी कुंभ स्पेशल ट्रेन को संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, डीआरएम सुरेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता सहित कई लोग मौजूद थे।