मधुबनी स्टेशन पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई।
आरोपियों की पहचान के लिए आरपीएफ की विशेष टीम गठित
रेलवे ने यात्रियों से रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य से बचने की अपील की।।
प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर बीते 10 फरवरी 2025 को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर अनियंत्रित यात्रियों ने ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (एक्स. जयनगर-नई दिल्ली) के एसी कोच की 73 खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और रेल यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया।
इस बर्बरतापूर्ण कृत्य के जवाब में, रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेलवे ने अपराध संख्या 168/2025 के तहत रेलवे अधिनियम की धारा 145 (बी), 146, 153 और 174 (ए) के तहत मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई की।
आरपीएफ की एक विशेष टीम का गठन अपराधियों की पहचान के लिए किया गया। विशेष टीम द्वारा पूछताछ के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई, जिसके परिणामस्वरूप एक किशोर की पहचान की गई तथा उसे गिरफ्तार किया गया, जो घटना में संलिप्त पाया गया। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा पश्चाताप व्यक्त किया है। इस मामले की जांच सक्रिय रूप से चल रही है, ताकि तोड़फोड़ की अन्य समान घटनाओं में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा सके तथा उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
गोरतलब है की रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ आरपीएफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे की संपत्ति एक राष्ट्रीय संपत्ति है, तथा रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कोई भी कृत्य अवैध है। यात्रियों की सुरक्षा तथा रेलवे के बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ ने राज्य सरकार तथा जीआरपी अधिकारियों के साथ समन्वय में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आरपीएफ ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। रेल प्रशासन ने लोगों से अपार भीड़ के तहत आग्रह किया कि वे गैरकानूनी गतिविधियों तथा ऐसे कार्यों में शामिल होने से बचें, जिनसे सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो। वहीं कटिहार रेल मंडल के सीमांचल छेत्र सहित अन्य जगहो से सैकड़ों श्रद्धालू प्रतिदिन प्रयागराज स्थित महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आरक्षित और अनारक्षित बोगी में आराम से यात्रा कर रहे है। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा कटिहार स्टेशन पर वेटिंग एरिया के अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता व्यवस्था किया गया है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ के आईजी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर के अरुल जोथी द्वारा कटिहार स्टेशन का निरक्षण करते हुए सुरक्षा से संबंधित आरपीएफ के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।
प्रयागराज, महाकुंभ में कटिहार रेलमंडल यात्रा कर रहे यात्रियों के संबंध में कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार रेल मंडल अंतर्गत नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस , महानंदा एक्सप्रेस , अमरपाली एक्सप्रेस सहित साप्ताहिक ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, चितपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में लाखों की संख्या में प्रयागराज के लिए यात्रा किए है। जिस दौरान कटिहार रेल मंडल से बीते 14 फरवरी को कुल 3896 अनारक्षित एवं 2227 आरक्षित टिकट की बुकिंग हुई है , इस प्रकार 15 फरवरी को 2827 और अनारक्षित एवं 2249 आरक्षित टिकट की बुकिंग हुई है। वही 16 फरवरी 2025 को 2621 अनारक्षित एवं 1068 आरक्षित टिकट , 17 फरवरी को 561 अनारक्षित और 598 आरक्षित टिकट, 18 फरवरी 2332 अनारक्षित एवं 575 आरक्षित टिकट पूरे कटिहार रेलमंडल से बुकिंग हुई है। जबकि 19 फरवरी को कटिहार रेलमंडल से राजधानी एक्सप्रेस सहित कुल सभी ट्रेनों को मिलाकर रेल मंडल अंतर्गत 6931 यात्रियों यात्रा की है। वही पूर्व की तुलना में प्रयागराज में यात्रा करने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी देखी गई है। जबकि रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में 24 घंटे अपनी सेवा दे रहा है। वही रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन अलीपुरद्वार से रि शेड्यूल रही जबकि राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस , महानंदा एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेन प्रयागराज से कटिहार आने के क्रम में घंटों लेट रही। वही गुरुवार को सीमांचल की प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस राइट टाइम रहने से यात्रियों ने राहत की सास ली।
















