Home #Katihar rail mandal महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान बुधवार 26 फरवरी को

महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान बुधवार 26 फरवरी को

50
0

महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान बुधवार 26 फरवरी को होना है। गंगा, यमुना और सरस्वती के मिलन स्थल संगम पर स्नान करने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आए हुए हैं ।
जिस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल प्रशाशन द्वारा कटिहार रेलमंडल से नियमित और साप्ताहिक रूप में परिचालित होने वाली कुल 9 ट्रेन के रूट को प्रयागराज के बदले लखनऊ होते हुए तीन दिनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा कटिहार से प्रतिदिन प्रयागराज होते हुए आगे परिचालित होने वाली नियमित तीन ट्रेन तीन दिनों तक डायवर्ट रूट से परिचालित होगी। जिस दौरान ट्रेन नंबर 15483 महानंदा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 25 फरवरी, 26 फरवरी और 27 फरबरी को डायवर्ट रूट लखनऊ, मुरादाबाद आदि निर्धारित स्टेशन होते हुए परिचालित किया जा रहा है। जबकि वापसी में ये तीनों ट्रेन 26 फरबरी, 27 फरबरी और 28 फरबरी को इसी परिवर्तित रूट से कटिहार होते हुए आगे परिचालित होगी। जबकि साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15633 जोधपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22450 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बुधवार 26 फरबरी को और
ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस 26 फरबरी, 27 फरबरी और 28 फरबरी को कानपुर लखनऊ, वाराणसी डायवर्ट रूट से परिचालित होगी। जबकि इसके अलावा अन्य ट्रेन अपने निर्धारित रूट से ही परिचालित होगी। वही पूर्व में प्रयागराज के लिए अपना आरक्षण कराए यात्रियों में ट्रेन के मार्ग परिवर्तित की सूचना से रोष व्याप्त है।
स्टेशन में यात्रियों की अपार भीड़ को देखते हुए डीआरएम श्री कुमार द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर महाशिवरात्रि के अवसर पर स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।जबकि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित के निर्णय को लेकर स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है। गोरतलब है की रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़ नियंत्रित हेतु यह निर्णय लिया गया है। जिससे ट्रेन में यात्री अपनी सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here