Home #justice अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा प्रेस को किया गया संबोधन।सीजेएम कोर्ट में...

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा प्रेस को किया गया संबोधन।सीजेएम कोर्ट में न्यायिक कार्य से अधिवक्ता रहेंगे अलग।

33
0

कटिहार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा के नेतृत्व में बार एसोसिएशन में।मंगलवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित हुई। जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि अधिवक्ताओं के द्वारा आम सभा में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आलोक में सभी अधिवक्ता बीते 14 फरवरी से ही लगातार सीजेएम कोर्ट में न्यायिक कार्य से पूरी तरह से अलग हैं। हालांकि इससे आम पक्षकार को परेशानी हो रही है पर पक्षकारों के परेशानी को देखते हुए ही संघ को यह निर्णय मजबूरी में लेना पड़ा है।
गोरतलब है कि आम सभा में सीजेएम साहब द्वारा जानबूझकर अधिवक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर प्रताड़ित करने के साथ सीजेएम कोर्ट में रूटीन कार्य का भी नियमानुकूल संपादन में अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संघ द्वारा सीजेएम कोर्ट में न्यायिक कार्य से अधिवक्ता के अलग रहने का निर्णय लिया गया था। जबकि व्यवहार न्यायालय के बाकी अन्य कोर्ट में कार्य काफी सुचारू ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा है।
आयोजित प्रेस वार्ता में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि इस संबंध में संघ द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को भी सूचित कर दिया गया है । यदि जल्द ही इसका निदान नहीं होता है तो अधिवक्ता संघ अपना विरोध निरंतर जारी रखेगा और न्याय के लिए अपने आंदोलन को और तेज करेगा। प्रेस वार्ता में उनके साथ मौजूद अधिवक्ता संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि अधिवक्ता शुरू से ही दूसरों की लड़ाई लड़ते रहे हैं। अधिवक्ता की कोई अपनी लड़ाई नहीं होती। वे जब भी दूसरों के अधिकारों का हनन होता है तभी अधिवक्तागण आवाज उठाते हैं। मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बार एसोसिएशन के कोर कमेटी के कई अधिवक्तागण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here