अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव के तहत सोमवार को देशभर में अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसी क्रम में कटिहार में प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को परिषद के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना को ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में न्यायपालिका को जनता के प्रति उत्तरदायी और पारदर्शी बनाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में परिषद के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, मार्गदर्शक मंडल के जगदीश साह, उमेश यादव, जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, सचिव सुमन कुमार झा, वाई कुमार ,संतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार झा ,बृजेश कुमार पांडे, माला सिन्हा ,रविंद्र कुमार, आशा कुमारी , स्वाति साकेत , साधना कुमारी , रंजीता कुमारी सहित कई अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधि शामिल थे। अधिवक्ताओं ने मांग पत्र राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश तक भेजने की अपील की।