कटिहार रेलमंडल अंतर्गत स्थानीय रेलवे मैदान में डीआरएम कप ट्रूनामेंट का विधिवत उद्घाटन डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा कर ट्रूनामेंट को शुरू किया गया। जिस दौरान पहला मैच पर्सनल विभाग बनाम स्टोर विभाग के बीच खेला गया । जिसमें टॉस जीत कर कार्मिक विभाग ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो उनकी टीम के लिए गलत साबित हुआ बैटिंग करते हुआ पर्सनल की टीम 114 रन बना केआर ऑलआउट होगी ।
वही स्टोर की तरफ से कप्तान प्रत्यूष ने 4 ओवर मे 15 रन डे कर 3 विकेट के लिए टारगेट को चेज करने के लिए उतरी। स्टोर की टीम ने इस टारगेट को 14 ओवर में चेज कर लिया और विजई रही। स्टोर की तरफ से कौशल कुमार ने अच्छी बैटिंग कर 40 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे।
रविवार को रेलवे मैदान में अधिकारियों के बीच फैंसी मैच आयोजित हुई। अब सोमवार को पुनः डीआरएम कप ट्रूनामेंट के तहत् खेल आयोजित होगा।
Home #Katihar rail mandal रेलवे मैदान में डीआरएम कप ट्रूनामेंट का विधिवत उद्घाटन डीआरएम सुरेंद्र कुमार...
















