आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की विशेष टीम द्वारा ड्राइवर टोला स्थित रेल छेत्र में सोमवार को अतिक्रमण अभियान चलाया गया। मिलीं जानकारी के अनुसार इस दौरान 19 अवैध घरों को हटाकर रेल परिसर को अतिक्रमणमुक्त किया गया। वही इसके अलावा इस क्रम में आरपीएफ द्वारा 13 पुराने खाली रेलवे क्वार्टर को भी डिस्मेंटल्ड किया है। गोरतलब है रेल प्रशासन द्वारा पुराने क्षतिग्रस्त घोषित रेल क्वार्टर में जबरन अनाधिकृत रूप से कुछ लोगों ने वर्षों से दखल कर रखा था। जिसे सोमवार को इंजररिंग विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ दर्जनों की संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और लोकल पुलिस की सहायता से बुलडोजर के सहयोग से खाली कराकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। वही इस पूरे अतिक्रमण अभियान को रेल प्रशासन द्वारा ड्रॉन कैमरा से कवर भी किया गया है। आरपीएफ का यह अतिक्रमण अभियान काफी सफल रहा।
















