होली त्यौहार के सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पू. सी. रेलवे द्वारा तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस संबंध में कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें नारंगी-गोरखपुर जंक्शन-नारंगी, कटिहार-अमृतसर-कटिहार और कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या के बीच चलेंगी। प्रत्येक ट्रेन दोनों दिशाओं में चार फेरों के लिए चलेगी, ताकि त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सके।
स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 (नारंगी-गोरखपुर जंक्शन) 06 मार्च से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी। यह ट्रेन नारंगी से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर जंक्शन 13:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 (गोरखपुर जंक्शन-नारंगी) 07 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 23:10 बजे पहुंचेगी।
वही
स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 (कटिहार- अमृतसर) 6 मार्च से 27 मार्च, 2025 तक प्रति गुरुवार को रवाना होगी। यह ट्रेन कटिहार से 11:40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अमृतसर 00:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 (अमृतसर-कटिहार) 8 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक प्रति शनिवार को रवाना होगी। यह ट्रेन अमृतसर से 04:20 बजे रवाना होकर अगले दिन कटिहार 15:00 बजे पहुंचेगी।
वही स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) 7 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक प्रति शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन आनंद विहार टर्मिनल 08:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या) 09 मार्च से 30 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन कामाख्या 03:40 बजे पहुँचेगी।
वही इसके अलावा ट्रेन नंबर 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर और ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भाया कटिहार शुरू किया जा रहा है।
सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि एन एफ रेल से चार जोड़ी ट्रेन अप डाउन में नेहरालागुन, हापा, अगरतल्ला, सिलचर, रानिकमलापति, नारंगी,गोरखपुर आदि स्टेशन के लिए 4 मार्च से निर्धारित अवधि व ट्रिप के लिए परिचालित की जा रही है। जो कटिहार रेल मंडल से होकर परिचालित होगी। वही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा कटिहार रेल मंडल से दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का अप डाउन में परिचालन शुरू किया जा रहा है
इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय -सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे विभिन्न समाचार पत्रों और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जारी किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर लें।
वही कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने यात्रियों से रेल प्रशासन द्वारा होली के अवसर पर अलग अलग शहरों के लिए चलाई जा रही होली स्पेशल ट्रेनों में अग्रिम टिकट बुकिंग कराने की अपील किया और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की है। वही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से होली के त्योहार पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जिससे उनमें हर्ष व्याप्त है।
















