Home #Katihar rail mandal चोर घर से 25 हजार रुपये नकद एवं परिवार वालों का लगभग...

चोर घर से 25 हजार रुपये नकद एवं परिवार वालों का लगभग 5 लाख का जेवरात चोरी कर चंपत हो गए

47
0

कटिहार रेलमंडल अंतर्गत सहायक थाना क्षेत्र स्थित साहेबपारा में मंगलवार को दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने रेल कर्मी के बंद घर से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से 25 हजार रुपये नकद एवं परिवार वालों का लगभग 5 लाख का जेवरात चोरी कर चंपत हो गए।
गृहस्वामी रेल कर्मी विजय कुमार सिन्हा जो कि कटिहार रेलमंडल में इंजीनियरिंग विभाग में एसएसई पी वे के पद पर कार्यरत है के साहेबपारा स्थित रेलवे बंगलो नंबर 231 ई में यह घटना घटी है।।रेलकर्मी श्री सिंहा ने बताया कि वे और उनकी पत्नी ड्यूटी के लिए रोजाना की तरह सुबह घर बंद कर निकले और वापस आए तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गई है। चोर पीछे के खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी खोलकर जेवरात चोरी कर ले गए। उनके घर का दरवाजा अंदर से खुला था और अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।
इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी के संबंध में सहायक थाना में आवेदन दिया और घटना की सूचना पर तत्काल सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। गोरतलब है की महीना पूर्व भी रेल के अलग अलग अधिकारी के घर पर अज्ञात चोरों द्वारा कुछ इसी तरीके से चोरी की घटना को बखूबी अंजाम दिया गया था। वही इन दिनों रेल छेत्र में चोरी की घटना बढ़ने से रेल कर्मी के अंदर दहशत व्याप्त है। रेल कर्मियों ने प्रशाशन से सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल छेत्र में सभी मुख्य दिशा में सी सी टीवी कैमरा के साथ दिन रात 24 घंटे पेट्रोलिंग हेतु मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here