Home #Katihar rail mandal कटिहार डिवीजन से 15 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विभिन्न...

कटिहार डिवीजन से 15 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए

22
0

होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने वो यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कटिहार डिवीजन से 15 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए अप और डाउन में निर्धारित ट्रिप के लिए साप्ताहिक रूप में शुरू किया
गया है।
इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि परिचालित होने वाली ट्रेनों में कटिहार न्यू दिल्ली, कटिहार अमृतसर, कटिहार चंडीगढ़, जोगबनी आनंदविहार, फारबिसगंज उदयपुर, कटिहार मुंबई के अलावा डिमरुगढ़ जयनगर स्पेशल , डिमरुगढ़ गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन अप डाउन में अतिरिक्त रूप में निर्धारित अवधि के लिए रेल प्रशासन द्वारा परिचालित की जा रही है। जबकि कटिहार रेल मंडल 15 जोड़ी ट्रेनों के अलावा कटिहार रेलमंडल से 10 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन थ्रू पास हागी। जिसमें कामाख्या न्यू दिल्ली, न्यू जलपाईगुड़ी कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर आदि स्टेशनों लिए होली स्पेशल ट्रेन भाया कटिहार परिचालित होगी।
यात्री होली स्पेशल ट्रेन में अपना बुकिंग करा सकते है। जिसके लिए बुकिंग सेवा शुरू है। रेलवे द्वारा होली त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिली है। जिससे उनमें काफी हर्ष व्याप्त है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर स्टेशन और रेल परिसर में लगातार होली स्पेशल ट्रेन की उद्घोषणा कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here