एनएफ रेलवे एम्पलाई यूनियन के सौजन्य से कटिहार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेलवे स्टेडियम में दिनेश कुमार पासवान मेमोरियल चैंपियंस ट्रॉफी के तहत अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार और स्वर्गीय दिनेश कुमार पासवान जी की धर्मपत्नी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुए फीता काटकर किया गया। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन डीआरएम 11 की टीम और रेलवे इंप्लॉई यूनियन की टीम के बीच फैंसी मैच खेला गया। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा ट्राउनामेंट को आगाज करते हुए शुरू किया गया जिसमें ट्रांस जीतकर यूनियन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आयोजित ट्राउनामेंट के संबंध में यूनियन के मंडल सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि ये क्रिकेट ट्राउनामेंट 16 मार्च से शुरू होकर फाइनल आगामी 23 मार्च को होगा। जो मंडल रेल स्पोर्ट्स क्लब के समर्थन से संभव हो पाया है। जिसके लिए उन्होंने यूनियन की और से रेल प्रशाशन के सभी पदाधिकारीगण के प्रति आभार प्रकट किया। रविवार की संध्या पहले मैच में शुरू में मौसम ने भी अपना मिजाज बदला और फिर दोनों टीम के बीच शानदार मैच खेला गया। सोमवार से पूर्व निर्धारित विभाग के टीम के बीच दो पाली में मैच खेला जाएगा। वही डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में रेल प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए आयोजक को बधाई दिया है। समाचार प्रेषण तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल दोनों टीमों के बीच लगातार जारी था। मैच के दौरान एंकरिंग अमित सागर और सौरव घोष ने किया। मैच काफी रोमांचक था जिसका सैकड़ों लोगों ने आनंद लिया। मौके पर सभी रेल अधिकारी के साथ यूनियन के सभी पदाधिकारीगण आदि मौजूद थे।