Home #justice रेलवे मजिस्ट्रेट सहित चार एडीजे ने अपना पदभार सोपा।

रेलवे मजिस्ट्रेट सहित चार एडीजे ने अपना पदभार सोपा।

25
0

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के दौरान पूरे बिहार में सैकड़ों न्यायिक पदाधिकारी का तबादला हो गया । जिस दौरान मंगलवार को कटिहार व्यवहार न्यायालय अंतर्गत पदस्थापित एडीजे राजीव रंजन रमन ने अपना पदभार एडीजे तेज प्रताप सिंह को सौप दिया है। जबकि एडीजे अनंत कुमार के साथ एक्साइज जज आनंद कुमार श्रीवास्तव और अमित राज ने अपना अपना पदभार एडीजे महेंद्र प्रसाद यादव को सौंप दिया है। वही इसके अतिरिक्त रेलवे मजिस्ट्रेट सह एसीजेएम रेलवे विकास कुमार सिंह ने अपना पदभार मजिस्ट्रेट मोनिका मेहता को सौंप दिया है। न्यायाल में पदभार सौपने के बाद एडीजे प्रथम सह जिला जज प्रभारी अविनाश कुमार के अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मियों ने उनके सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर फूल माला आदि देते हुए भावमिनी विदाई दी गई। वही न्यायिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तबादला के दौरान अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण भी एक दो दिन में अपना अपना पदभार सौंप कर अपने नए गंतव्यों की और रवाना होंगे और उसके बाद पुनः जल्द ही नए न्यायिक अधिकारी कटिहार में अपना अपना योगदान देंगे। वही कटिहार स्टेशन पर रेल न्यायिक कर्मी कुलदीप सिंहा और नवीन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को एक शानदार भावमिनी विदाई समारोह आयोजित की गई। जिसमें रेल पीपी भूपेंद्र जाटव, सीडीपीओ ऋषिकेश कुमार, कटिहार आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार , पूर्णिया इंस्पेक्टर सोहनपाल के साथ कई सुरक्षा के अधिकारी आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here