Home #Katihar rail mandal राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में दूसरे की टिकट पर यात्रा करता यात्री धराया।

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में दूसरे की टिकट पर यात्रा करता यात्री धराया।

22
0

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के टी एस द्वारा कटिहार कंट्रोल को मेमो देने के बावजूद भी आरपीएफ द्वारा कटिहार स्टेशन पर टी एस को मेमो लेने से न सिर्फ मना किया गया बल्कि अवैद्य रूप से दूसरे की टिकट पर यात्रा कर रहे यात्री को भी नहीं उतारा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12424 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के 3 एसी बोगी बी 12 के सीट नंबर 27 में राजेश कुमार के नाम से बुक टिकट पर यात्रां करते बृजेश कुमार की शिकायत ट्रेन के डिप्टी सीआईटी न्यू दिल्ली आलोक मोहन श्रीवास्तव द्वारा लिखित रूप में किया था। जिसे टी एस साहिब सिंह द्वारा वेरिफाई करते हुए कंट्रोल को मैसेज भी किया गया था। उक्त यात्री के पास उक्त ट्रेन के 20 मार्च का दिनदयाल उपाध्याय से दीमापुर तक का कन्फर्म तत्काल यात्रा टिकट था। जिसका पीएनआर नंबर 2331924673 था। जिसके विरुद्ध ट्रेन टी एस द्वारा रेलवे एक्ट 142 के तहत शिकायत करते हुए कुल 7900 रुपए की फाइन सहित रसीद काटी थी। जिसे उक्त यात्री द्वारा जमा करने से मना करने के बाद ट्रेन टी एस ने आगे की कार्यवाही की। बावजूद उसके उक्त यात्री को आरपीएफ द्वारा कटिहार स्टेशन पर न तो उतारा गया बल्कि इस चक्कर में एक घंटे से अधिक लेट चल रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी 10 मिनिट कटिहार स्टेशन में एक्स्ट्रा खरी रही। वही मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन टी एस द्वारा कंट्रोल को दुबारा इस घटना की पूरी जानकारी देने के बाद आरपीएफ किशनगंज द्वारा उक्त यात्री को किशनगंज स्टेशन पर उतरा गया। कटिहार में ट्रेन के कर्मियों की बात को अनदेखा करने के कारण ट्रेन में चल रहे ऑन ड्यूटी कर्मियों में रोष व्याप्त है। ट्रेन टी एस ने अपनी ऑन ड्यूटी सक्रियता का परिचय देते हुए रेल राजस्व में इजाफा के साथ सराहनीय कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here