रौतारा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पंचायत स्थित मां बमकाली मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण व होम के साथ 72 घंटे का तीन दिवसीय संकीर्तन यज्ञ का समापन धूम धाम के साथ किया गया। सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ मंगलवार को मां बमकाली मंदिर प्रांगण मे संकीर्तन का शुभारंभ किया गया और शुक्रवार की संध्या यज्ञ का समापन किया गया। इस तीन दिवसीय संकीर्तन में हजारों की संख्या में सनातनी प्रेमियों ने पहुंचकर मां बमकाली और श्रीराधाकृष्ण की पूजा अर्चना किया। वहीं भक्ति जागरण में सुनील छैला बिहारी द्वारा गाए भजन ” खेले रहिए धूपे रहिए रोपे रहिए धान, मने मन मे विचार करिए जैबे बाबाधाम और सरगम स्नेहा द्वारा “काली माई बाड़ी हमरे गांव” के साथ साथ बाबा वासुकीनाथ व अन्य देवी भजन की प्रस्तुति ने समा बांध दिया था। वहीं शांति व विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रौतारा पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी।
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव राय,सचिव पवन चौबे,विनय राय अनंत शयनम,विशाल राय,जयशंकर राय, पीयूष भानु,सुभाष राय,विक्रम यादव,सहदेव ऋषि,संजय चौबे,शुभम राय,गुड्डू राय,अशोक साह,दीपक रजक,सुनील दास आदि ने बताया कि मां बमकाली सेवा समिति सहित राजवाड़ा ग्राम वासियों के सहयोग से संकीर्तन का आयोजन किया गया था। संकीर्तन में बंगाल के रासलीला पार्टी द्वारा मंगलवार और बुधवार की रात्रि कृष्ण लीला और अंतिम रात्रि गुरुवार को प्रसिद्ध गायक सुनील छैला बिहारी एवं सरगम स्नेहा द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था। जागरण देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी। हजारों की संख्या में महिला पुरुष लोग शामिल हुए थें। वहीं संकृतन के आयोजक मां बमकाली सेवा समिति के सदस्यों ने राजवाड़ा ग्राम वासीयों व पुलिस प्रशासन को साधुवाद देते कहा कि इन सबके सहयोग से तीन दिवसीय भक्ति अनुष्ठान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया।
















