कटिहार रेलमंडल अंतर्गत पूर्णिया जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन संख्या 75261 पूर्णिया सहरसा डेमू ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 1 से प्रस्थान के समय एक यात्री अचानक फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खतरनाक तरीके से फंस गया, जिससे गंभीर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो गया। अपनी उल्लेखनीय मानसिक उपस्थिति और कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल नबी रसूल ने त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए यात्री को सफलतापूर्वक बचाया और एक संभावित दुखद घटना को रोककर यात्री की जान बचाई।
वही इस घटना को स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया, जिसमें कर्मचारियों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को उजागर किया गया है। जिसमें पूर्णिया जंक्शन पर तैनात आरपीएफ कर्मी हेड कांस्टेबल नबी रसूल ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री की जान बचाकर एक सराहनीय कार्य किया है। जिससे स्पष्ट होता है कि आरपीएफ कर्मी न केवल अपनी ड्यूटी को समर्पित हैं, बल्कि वे मानवता की सेवा में भी तत्पर रहते हैं।