Home #katihar कटिहार: स्कूल रसोइयों की हड़ताल का एलान, 20 मई को कामकाज ठप...

कटिहार: स्कूल रसोइयों की हड़ताल का एलान, 20 मई को कामकाज ठप रहेगा!

30
0

आज दिनांक 12 मई को बिहार राज्य विद्यालय रसोईया यूनियन (एटक) की कटिहार जिला इकाई की जिला स्तरीय तैयारी बैठक मिरचाईबाड़ी में संपन्न हुई. इस बैठक में  केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र संगठनों द्वारा बुलाई गयी देशव्यापी आम हड़ताल का समर्थन करने का सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया. मध्यान भोजन कार्यक्रम के तहत कार्यरत रसोइया 20 मई 2025 को अपने स्कूल में कार्य भाहिष्कार  करेगी और हड़ताल पर रहेगी. जैसा कि आपको ज्ञात है मध्यान भोजन पकाने हेतु रसोइया को मात्र 1650 रूपए मानदेय प्रति माह दिया जाता है और यह भी मात्र 10 माह के लिए ही दिया जाता है. अपनी इस दैनीय परिस्थिति को ले कर वह लगातार संघर्षरत रही है, पर उसकी समस्या का कोई निदान नहीं किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में रसोइया केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र संगठनों द्वारा बुलाई गयी देशव्यापी आम हड़ताल में भाग ले रही है.रसोइया ने आम हड़ताल की मुख्या मांगों सहित अपना पर्चा निकाला है जो इस press विज्ञप्ति के साथ संलग्न है.

आम हड़ताल की मुख्य मांग है : 1. तत्काल चारों श्रम संहिताओं को खत्म करो! 2. असंगठितत क्षेत्र के मज़दूरों, अनुबंध मज़दूरों और योजना मज़दूरों (जैसे रसोईया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा आदि योजना कर्मी) सहित सभी मज़दूरों के लिए रुपया 26,000/- प्रति माह का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन हो .३. संविधान के मूल्यों-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,असहमति का अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता, विविध संस्कृतियों, भाषाओं, कानून के समक्ष समानता और देश के संघीय ढांचे आदि पर हमले बंद करें .

आज की बैठक में कटिहार के विभिन्न प्रखंड से मुख्य रसोइया प्रतिनिधियों ने भाग ले कर अपने आन्दोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति भी बनाई. बैठक में रसोइया यूनियन के कटिहार जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र पासवान और जिला कमिटी के सक्रीय सदस्य फूल कुमारी, उषा देवी, प्रशांत यादव, रानी देवी, सहित बबीता देवी और किरण देवी सहित कई रसोइया उपस्थित थे. ३-4 मई को बेतिया जिला में हुए  बिहार राज्य विद्यालय रसोईया यूनियन (एटक) के राज्य सम्मलेन में कटिहार जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र पासवान को सर्वसमत्ती से यूनियन की कार्यकारणी के सदस्य के रूप में चुना गया. साथ ही बेतिया जिला के क्रांतिकारी समाज सेवी ओम प्रकाश क्रांति को राज्य अध्यक्ष एवं अररिया जिला के कामायनी स्वामी को राज्य महासचिव के रूप में चुना गया. आज की बैठक में राज्य महासचिव कामायनी भी शामिल थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here