प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लव कुश कालेज जौनिया में चैयरमेन लव कुश के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्सेंडे। प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लव कुश कालेज के चैयरमेन कुश के द्वारा बताया गया कि, प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेंडे के शुभ अवसर पर प्रतिमा पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, वही कालेज में समारोह के मौके पर छात्र छात्रों के द्वारा बड़े बड़े स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पताल,उप स्वास्थ्य केन्द्र कार्टुन बना कर प्रस्तुत किया कार्यक्रम को सफल किया गया। उक्त लवकुश के डायरेक्टर लव ने बताया कि कड़ी मेहनत कर छात्र छात्राओं ने दिखाई कला तरह तरह के मरीजों का किस प्रकार सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मंच संचालन, मीनू कुमारी मिषसाल्नी पांडे,रेशमा मेडम , राहुल साद के द्वारा किया गया, इस मौके पर सैकड़ों छात्र छात्रा एवं सभी कर्मचारि सहित अभिभावक गण मौजूद थे।
















