Home #katihar कटिहार में गुंजा ‘बुद्धं शरणं गच्छामि’ के स्वर, बोधी मंच ने श्रद्धा...

कटिहार में गुंजा ‘बुद्धं शरणं गच्छामि’ के स्वर, बोधी मंच ने श्रद्धा से मनाई बुद्ध पूर्णिमा

28
0

बिहार के कटिहार में  बोधी मंच के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर माननीय निगम पार्षद बिट्टू घोष जी की अगवाई में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाया गया इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने भगवान बुद्ध को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को जीवन में अपनाने पर बल दिया वहीं मंच के सदस्यों बिट्टू घोष ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध के जन्म की जयंती है, भारत में बुद्ध पूर्णिमा का महत्व इस प्रकार है:
भगवान बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख महीने की पूर्णिमा को पड़ता है। इस दिन भगवान बुद्ध के जन्म की जयंती मनाई जाती है

भगवान बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था, जो वर्तमान में नेपाल में स्थित है। हालांकि, भगवान बुद्ध ने अपना अधिकांश जीवन भारत में बिताया और उनकी शिक्षाएं भारत में व्यापक रूप से प्रसारित हुईं।सांस्कृतिक कार्यक्रम: इस अवसर पर निगम पार्षद निक्कू सिंह, प्रमोद महतो,अधिवक्ता संजय सिंह, जिला जदयू के सूरज राय, कृष्णा सिंह, चंद्रशेखर यादव, विधानंद भगत, मुन्ना चौधरी, परिमल झा, प्रताप मल्ल, मनोज वर्मा, पंकज तिवारी, संदीप आनंद, चंदन रॉय, मधुसूदन सिंह, निरंजन पोद्दार, विकास सिंह, भूषण सिंह, आदित्य राज, सत्यदीप श्रीवास्तव, गोपाल पूर्वे सहित अन्य बोधी मंच के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here