कटिहार व्यवहार न्यायालय के लोकप्रिय अधिवक्ता जितेंद्र कुमार व अधिवक्ता संघ के आजीवन सदस्य सुरेश कुमार राय की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु की सूचना पर पूरे अधिवक्ता संघ में शोक की लहर दौड़ गई। संघ के आह्वान पर अधिवक्ता अपने को मंगलवार को दिन भर न्यायिक कार्य से अलग रखें। जिस कारण पूरा दिन न्यायिक कार्य पूर्णता ठप रहा।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन के सभागार में और प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एडीजे आशुतोष कुमार राय की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिस दौरान दो मिनट का मौन रख कर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनको श्रद्धांजलि दीया।
संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता जितेंद्र कुमार एक बहुत ही हंसमुख एवं मिलनसार अधिवक्ता थे। जो काफी लोकप्रिय थे। उनका काफी कम उम्र उनका असमय जाना बहुत ही हृदय विदारक घटना है। जबकि वरीय दिवंगत अधिवक्ता सुरेश कुमार राय बीमार रहने के कारण बहुत दिनों से न्यायालय मे नहीं आ रहे थे । किंतु संघ द्वारा उनके आजीवन सदस्य होने के कारण उनका भी शोक सभा मनाया गया।
आयोजित शोक सभा मे पीपी शंभू प्रसाद, वरीय अधिवक्ता सुशील कुमार झा, बिंदेश्वरी सिंह , मुनेश्वर यादव, मो अहसन अली , राजेंद्र मिश्रा, विनोद कुमार, पवन दुबे, अखिलेश कुमार झा, मनोज कुमार , यशस्वी कुमार, भास्कर कुमार, पुरुषोत्तम पाठक , सिद्धार्थ कुमार , रंजीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, पूनम कुमारी आदि ने अधिवक्ताओं के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
















