Home #katihar कटिहार: शादी का सामान लेकर जा रही पिकअप वैन में लगी भीषण...

कटिहार: शादी का सामान लेकर जा रही पिकअप वैन में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

38
0

प्राणपुर थाना क्षेत्र के नाथनगर गांव के समीप चलती पिकप भेंन में अचानक आग लग गयी । आग की लपटें देख गाड़ी के ड्राइवर व किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई । देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि कुछ देर के लिए अफरा – तफरी का माहौल उतपन्न हो गया । अभिनाश कुमार के चचेरे भाई मनोज कुमार मंडल ने बताया कि प्राणपुर के बिसारे गांव निवासी ओमप्रकाश के पुत्र अभिनाश कुमार की शादी सोनौली गांव में हुई थी । सोनौली से शादी घर से दहेज में दिए सामान पिकप भेंन पर लादकर लेकर आ रही थी कि नाथनगर गांव के समीप चलती गाड़ी में अचानक आग लग गया । आगजनी में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है ।ग्रामीणों के सहयोग व दमकल से आग पर किसी तरह काबू पाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here