Home #Katihar rail mandal विश्व पर्यावरण दिवस पर कटिहार रेल मंडल ने दिया प्लास्टिक मुक्त भारत...

विश्व पर्यावरण दिवस पर कटिहार रेल मंडल ने दिया प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

13
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीते 22 मई से 5 जून तक भारतीय रेल में चल रहे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का समापन हो गया। इस दौरान रेलवे ऑफिसर्स क्लब में डीआरएम सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता और कुशल मार्गदर्शन में बीते 15 दिनों में कटिहार रेलमंडल मे इस अभियान के तहत हुई सभी एक्टिविटी की तैयार 10 मिनिट की एक टेली फिल्म सभी को दिखाया गया। वही समापन के अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा वृक्षारोपण के साथ एक दर्जन से अधिक बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित भी किया गया।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” थीम के तहत एक शानदार अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सिंगल-यूज प्लास्टिक को जड़ से खत्म करना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। जिस दौरान रेलवे में न सिर्फ स्टेशनों को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में पहल किया गया बल्कि इसमें यात्रियों, कर्मचारियों और आम लोगों को भी इस मुहिम की सफलता में रेल प्रशासन द्वारा जोड़ा गया। जिसमें रेलवे कॉलोनियों, स्टेशनों और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण के साथ रेलवे ने जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जागरूक किया।
मौके पर डीआरएम सुरेन्द्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह , सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता सहित सभी रेल अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here