Home #katihar कटिहार जिला अधिवक्ता संघ चुनाव 2025: नई कमिटी के लिए चुनावी बिगुल...

कटिहार जिला अधिवक्ता संघ चुनाव 2025: नई कमिटी के लिए चुनावी बिगुल बजा

12
0

कटिहार जिला अधिवक्ता संघ में नई कार्यकारणी कमिटी 2025 के चुनाव की तिथि की आधिकारिक घोषणा हो गई है। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सह वरीय अधिवक्ता विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि आगामी 21 जून को मतदान होगा। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित कुल 30 पदों में 100 से अधिक उम्मीदवार विभिन्न पद पर चुनाव के मैदान में है। वही चुनाव में इस बार 996 रेगुलर अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतदाताओं की फाइनल सूची प्रकाशित कर दी गई है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार 9 जून से 11 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। स्कूटनी 14 जून को होगी और फाइनल मतदान 21 जून और मतगणना 22 जून को सम्पन्न होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि आयोजित चुनाव में पूरी पारदर्शिता हेतु सुरक्षा की करी व्यस्था के साथ सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
वही चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन में सभी प्रत्याशी अपने अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here