बिहार के कटिहार से सामने आया है एक चौंकाने वाला मामला, जहाँ एक रेलवे कर्मचारी ने दो बच्चों की मां को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे लेकर फरार हो गया। मामला अब थाने तक पहुंच चुका है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। क्या यह एक सच्चा प्रेम था या सोची-समझी साजिश?
कटिहार जिला के मनसाही थाना क्षेत्र में बीते दिन रविवार की सुबह को एक विवाहिता दो बच्चों की मां को एक रेलवे कर्मचारी ने प्रेम जाल में फंसा कर हुआ फरार घटना को लेकर महिला के पति ने सोमवार को मनसाही थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दे की बीते दिन रविवार को एक महिला अपने 9 वर्ष से बच्चे वह घर में रखे मक्का की पैसे तकरीबन 60,000 हजार रुपए लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गया.घटना के उजागर होते हैं क्षेत्र में विभिन्न तरह के चर्चाए होने शुरू हो गए हैं.समाज के लोगों द्वारा महिला के विरुद्ध में विभिन्न तरह के प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दिए गए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि रविवार की सुबह 8 बजे राजकुमार मंडल पिता रामचंद्र मंडल जो कुरेठा के रेलवे क्वार्टर में रहते हैं एवं ग्रुप डी की पद पर कार्यत है. वह मेरे पत्नी को अपने मोटरसाइकिल में बैठकर कटिहार की ओर ले जाते हुए लोगों द्वारा देखा गया है. मामले को लेकर पीड़ित ने मनसाही थाना में सोमवार को लिखित आवेदन देते हुए मनसाही पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है.वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में हलचल का माहौल व्याप्त है.घटना के संबंध में मनसाही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने कहा कि उक्त घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।