बिहार के कटिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है — जहां एक महिला की हत्या के शक में उसके चचेरे देवर को संदिग्ध माना जा रहा है। मामला इतना गंभीर है कि पुलिस और गोताखोरों की टीम अब महानंदा नदी में शव की तलाश कर रही है।
कटिहार जिला के आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है बीते शुक्रवार से गायब महिला लखी देवी (उम्र 34 वर्ष) की तलाश में पुलिस जुट गई है। लखी देवी चार बच्चों की मां थीं और उनके पति दुलाल यादव की मौत वर्ष 2016 में बिजली के झटके से हो चुकी है। इसके बाद से वे अपने बच्चों के साथ गांव में हीं जीवन यापन कर रही थीं। परिजनों के अनुसार, लखी देवी शुक्रवार से ही रहस्यमय ढंग से लापता है। महिला के भाई भीम यादव की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने उनके चचेरे देवर राजेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछे जाने पर उसने कुछ अहम सुराग दिए। राजेश यादव की निशानदेही पर आजमनगर पुलिस ने बाहरखाल के बीच महानंदा नदी में शव की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था।उधर, लापता लखी देवी के चारों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां की अचानक इस तरह से गुमशुदगी और अब हत्या की आशंका से परिवार सदमे में है। चारों बच्चों का सर से पिता का साया तो 2016 में ही उठ गया था।
परिजन ने प्रशासन से आरोपित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। वही आवेदन करता लकी देवी के भाई भी यादव ने बताया कि उसके चचेरे देवर राजेश यादव ही उसकी बहन को 6 तारीख को 11:00 बजे घर से उठाकर ले गया था और आज तक लापता है हमें लगता हे।
वही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि लकी देवी की गुमशुदगी को लेकर उसके भाई के द्वारा दिए गए आवेदन में नाम जाट उसके चचेरे देवरा राजेश यादव को भी रक्षा में लेकर पूछताछ के बाद बताया कि उसे महानंदा नदी में फेंक दिया है जिसकी तलाशी को लेकर नदी में तलाश जारी थी अभी बॉडी बरामद नहीं हुई है बॉडी बराबर होने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
















