Home #katihar ट्रेन ट्रायल रन हेतु सुरक्षा संबंधी आवश्यक सूचना

ट्रेन ट्रायल रन हेतु सुरक्षा संबंधी आवश्यक सूचना

30
0

आगामी 16 जून 2025 (सोमवार) को अररिया – गलगलिया रेल खंड पर ट्रेन का प्रायोगिक ट्रायल रन प्रस्तावित है। यह एक महत्वपूर्ण तकनीकी प्रक्रिया है, जो नवनिर्मित रेलवे लाइन की सुरक्षा एवं संचालन योग्यता की जांच के उद्देश्य से की जा रही है।इस रेल खंड पर वर्तमान में कोई भी लेवल क्रॉसिंग (LC Gate) सक्रिय नहीं है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से कुछ आवश्यक सावधानियाँ और निर्देश जारी किए जा रहे हैं:आम नागरिकों, मवेशी पालकों, ग्रामीणों एवं बच्चों से विशेष निवेदन है कि वे 16 जून को सुबह 5.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक रेलवे लाइन के आसपास न जाएं।
किसी भी स्थिति में रेलवे ट्रैक पार न करें, ट्रैक के समीप न खेलें और न ही कोई गतिविधि करें।
रेलवे ट्रैक पर कोई भी व्यक्ति या वाहन पाया गया तो यह गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना जाएगा।साथ ही इस रेल खंड पर कार्यरत सभी रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार, मजदूर एवं तकनीकी स्टाफ से भी अनुरोध है कि ट्रायल रन के दौरान ट्रैक से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और केवल आवश्यक कार्य हेतु ही उपस्थित हों।यह ट्रायल रन एक पूर्ण ट्रेन के रूप में होगा और किसी भी समय गाड़ी तेज गति से गुजर सकती है, अतः सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है ताकि यह ट्रायल रन पूर्णत: सुरक्षित, सफल और व्यवधानरहित रूप से संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here