Home #katihar जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा कटिहार पहुंचे, हुआ जोरदार...

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा कटिहार पहुंचे, हुआ जोरदार स्वागत

20
0

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का 13 जून से 15 जून तक तीन दिवसीय प्रवास कटिहार में प्रस्तावित है। इस दौरान वे पार्टी के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों, महागठबंधन के नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं सहित आम जनों से संवाद करेंगे एवं संगठनात्मक समीक्षा बैठकों में भाग लेंगे।आज प्रवास के पहले दिन मनीष वर्मा कटिहार पहुँचे, जहाँ सर्किट हाउस में जिला और महानगर जदयू दोनों इकाई के कार्यकर्ताओं, पार्टी नेताओं और महागठबंधन से जुड़े नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान उनके आगमन से  कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
मनीष वर्मा सर्किट हाउस पहुंचने से पूर्व कटिहार के बरारी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के निवास चाय पर जाकर उनसे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही वहां उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के साथ स्थानीय, सामाजिक व सरकार के कार्यों को लेकर चर्चा की।
इसके बाद वे दुर्गापुर स्थित विधायक विजय सिंह निषाद के निवास पर भोजन पर गए, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें पार्टी संगठन से जुड़ी प्राथमिकताओं, क्षेत्रीय चुनौतियों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई।
दौरे के दूसरे दिन मनीष वर्मा बिनोद कला भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, जहाँ महागठबंधन नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े सदस्यों के साथ संगठन की जमीनी स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही वे महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित “महिला संवाद” कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जिसमें महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मनीष वर्मा कटिहार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा-वार बैठकें करेंगे। साथ ही जिले के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें वे संगठन की गतिविधियों का गहन मूल्यांकन करेंगे। इसमें विगत वर्ष की कार्ययोजनाओं की समीक्षा, वर्तमान गतिविधियों की प्रगति और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वे कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर अधिकतम लोगों को पार्टी से जोड़ने, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूती देने के निर्देश देंगे।
मनीष वर्मा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही वे पार्टी द्वारा आयोजित “जन संवाद” और “युवा संवाद कार्यक्रम” में भी भाग लेंगे, ताकि युवाओं की भूमिका और सक्रियता को मजबूती दी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here