Home #purnia पति के अफेयर का खुलासा, समाज ने उठाया बड़ा कदम

पति के अफेयर का खुलासा, समाज ने उठाया बड़ा कदम

10
0

पूर्णिया जिला बांयसी थाना के  खुटिया बस्ती की एक विवाहिता पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेय शर्मा के जनता दरबार में यह आरोप लगाई कि मेरे पति के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई  और समाज वालों ने मिलकर हम लोगों का निकाह बनवाकर बजापता
शादी करबा दी परंतु उसे वक्त मेरी स्नातक की पढ़ाई चल रही थीइसलिए  थी इसलिए लड़की की विदाई लेकर ससुराल नहीं लाने की बात कही ये 3 साल की जिंदगी के बाद अब मैं अपनी बीवी को ले जाने के लिए तैयार हूं बीवी कहीं यह सही है कि पंचों ने समय दिया था पर इसका मतलब एक बार भी लड़का अपने ससुराल में आए ही नहीं तथा अपनी बीवी के घर जाए ही नहीं और यदि लड़की वालों की तरफ से खून किया जाए तो उस पर गंदा गंदा गाली दिया जाए जान से मारने की धमकी दी जाए केंद्र के सदस्यों द्वारा काफी समझाने के बाद दोनों पक्ष मिलने के लिए तैयार हो गए 20 जून को लड़की की विदाई का दिन तय हुआ लड़की की ओर से आई एक बुजुर्ग ने कहा की 3 साल में चार चॉकलेट भी नहीं दिया लड़की है आरोप लगे थी निकाह के समय नगद रुपया  जेवर और घरेलू सामान इत्यादि समान  ले लिया किंतु अपनी बीवी को छोड़कर चला गया यह बात कुछ हास्यास्पद प्रतीत होता है सारा समाज मुक दर्शक बना रहे लड़का पक्ष को बहू छोड़कर सामान ले जाने इजाजत भला कैसे दे सकता है और थाना एवं न्यायालय में इसकी कोई सूचना नहीं दी जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here