आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत महीनाथपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव में जदयू के राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार वर्मा का आगमन हुआ। इस मौके पर कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा उर्फ बिट्टू मुखिया के आवास पर एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं में चुनावी सक्रियता लाना था। बैठक में पंचायत अध्यक्षों से लेकर जिला स्तर के कई जदयू पदाधिकारी मौजूद रहे।
कटिहार व पूर्णिया की हार से सबक, विधानसभा में दिखे मजबूती
बैठक में खासतौर पर इस बात पर चर्चा हुई कि लोकसभा चुनाव 2024 में जदयू को कटिहार और पूर्णिया सीट पर जो हार मिली, वह विधानसभा में दोहराई न जाए। इसके लिए जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करने और मतदाताओं के बीच सीधा संवाद कायम करने की रणनीति बनाई गई।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी और मार्गदर्शन
इस अवसर पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा (पूर्णिया), पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी (कटिहार) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी को पंचायत और वार्ड स्तर तक मज़बूत करने के लिए निरंतर बैठकें और जनसंपर्क आवश्यक है।
कार्यकर्ताओं में जोश और संकल्प
राष्ट्रीय सचिव मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जदयू का जनाधार मजबूत है, ज़रूरत है तो केवल संगठनात्मक सक्रियता और समन्वय की। उन्होंने कहा कि हर बूथ को मजबूत बनाना ही जीत है।
कई स्थानीय नेता उपस्थित थे।
इस आयोजन ने जदयू कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर और तैयार है।
















