कटिहार जिला पुलिस बल पुलिस बल के द्वारा इस स्मैक नशा को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। एसपी अभिजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी बड़ी जानकारी प्राणपुर प्राणपुर थाना और सहायक थाना कटिहार सहायक तकनीकी शाखा द्वारा दो जगह रेड किया गया। कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने रेड किया गया। वहां से प्रणव कुमार जो की मालदा जिला के रहने वाले हैं उनके पास से 514 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। प्राणपुर थाने क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ब्रिज के नीचे से दो लोगों को अबूजर और अल्फ़ाज़ जो मालदा एक कालिया चौक के रहने वाले हैं दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास 500 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। वही छोटू पासवान जो रोतारा के है माल लेने के लिए आए थे उनको गिरफ्तार किया गया है। कल जो छापेमारी की गई है उसमें 1026 ग्राम स्मैक तीन मोबाइल फोन और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लगभग बाजार में इसमें का मूल्य 12 लाख से 15 लाख बताई जा रहा है।