देवघर में चल रहे हैं राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दूसरी सोमवारी सफलता पूर्वक बीतने के बाद शुरुआती दिनों से लेकर अब तक का जिला प्रशासन ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है l देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आज मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए बताया कि 11जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक 23 लाख 73 हजार 874 श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया है l वही बाबा मंदिर से 22 जुलाई तक 2 करोड़ 39 लाख 25 हजार 311 रुपए की आमदनी हुई हैl वही आने वाले श्रद्धालुओं जो स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले रहे थे उनकी संख्या अब तक 71795 है l वहीं जिला प्रशासन में परिवहन विभाग के अंतर्गत आने वाले बस पढ़ाओ और आने वाले वाहनों से तक 90 लाख 23 हजार 925 रुपए की आमदनी हुई डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जो भी व्यवस्थाएं की गई है वह काफी कारगर साबित हो रही है शिवगंगा में एनडीआरएफ की तैनाती की गई है और कई श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया है वहीं सूचना केंद्र के मदद से बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को मिलाया जा रहा है और इनको सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है डीसी ने बताया की जगह-जगह टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है जहां थके हारे श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में विश्राम कर अपनी थकान मिटा रहे हैं देवघर डीसी ने कहा कि अब तक मेला में शांतिपूर्ण ढंग से और सुरक्षित माहौल में श्रद्धालु जल अर्पण कर रहे हैं