कटिहार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुशहरी टोला, मेहदई में भूमाफिया द्वारा एक परिवार को जबरन घर खाली कराने के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीड़ित अशोक ऋषि ने कटिहार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि बीते 1 अगस्त 2025 की सुबह करीब 8 बजे गोविंद उरांव लगभग एक दर्जन अज्ञात लोग घर पर आ धमके और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए घर खाली करने का आदेश दिया और पीड़ित द्वारा विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला किया।
वही पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ काफी बदसूलकी किया तथा सभी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना के पीछे पुरानी रंजिश और भूमाफियाओं द्वारा जमीन हड़पने की साजिश बताई जा रही है।
पीड़ित अशोक ऋषि ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, जबकि भूमाफिया और पुलिस की मिलीभगत से उन पर झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से इसकी निष्पक्ष जांच कर भू माफियायो के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि उक्त पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है या इसी प्रकार उक्त पीड़ित न्याय के लिए दर बदर भटकता वो चक्कर काटते रहेगा।