कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस (ईद-ए-मिलादुन्नबी) भव्य जुलूस निकाले गए। जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया। इन जुलूसों में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत कर पैगंबर साहब के जीवन , शिक्षाओं को याद
किए गए। अनुमंडल पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए रूट चार्ट के अनुसार जुलूस को निकाला । अनुमंडल प्रशासन मुस्तैद दिखे । चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी रही। बंगाल, बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिस लगातार गस्ती करती रही। चौक चौराहा पर भी पुलिस नजर आ रहे । अफवाह फैलाने वालों , आसामाजिक तत्व ,सोशल मीडिया, प्रशासन पेनी नजर है।
जुलूस में शामिल लोगों ने मिलाद शरीफ की तिलावत की, नात-ए-पाक पेश की और अमन, शांति तथा भाईचारे का संदेश दिया। बारसोई अनुमंडल क्षेत्र धार्मिक उत्साह , साम्प्रदायिक सौहार्द से सराबोर नजर आया।
एसडीएम आकांक्षा आनंद, डीएसपी अजय कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र कमान संभाल रखा ।किसी स्थिति निपटने के लिए अनुमंडल प्रशासन तैयार रहा। विधि व्यवस्था मामले में गतिविधि पर नजर रहेगी।सभी थाना अध्यक्ष , दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश ।मामले में लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं । सभी जुलूस पूर्व निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए ।शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। एसडीएम आकांक्षा आनंद कहा जनता सहयोग भावना की सराहना करते आपसी भाईचारा, शांति सद्भाव से संपन्न हुआ।
















