Home #Katihar rail mandal कटिहार पहुँचे एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के नवनिर्वाचित महामंत्री पियूष चक्रवर्ती, हुआ...

कटिहार पहुँचे एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के नवनिर्वाचित महामंत्री पियूष चक्रवर्ती, हुआ भव्य स्वागत

23
0

कटिहार रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस समय गहमागहमी बढ़ गई, जब एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के नवनिर्वाचित महामंत्री पियूष चक्रवर्ती पहली बार यहाँ पहुँचे।
स्टेशन परिसर में सैकड़ों यूनियन पदाधिकारियों और कर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद महामंत्री पियूष चक्रवर्ती ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित यूनियन दफ्तर में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने सभी रेलवे कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा मजदूरों और कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी पूरी मजबूती के साथ उनकी आवाज़ उठाते रहेंगे।

उन्होंने रेलवे कर्मचारियों की कई बुनियादी समस्याओं पर चिंता जताई और भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन मुद्दों के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

साथ ही उन्होंने रेलवे के निजीकरण और एनपीएस नीति का पुरज़ोर विरोध करते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया, तो यूनियन बड़े आंदोलन और अनशन के लिए भी तैयार है।

बैठक के दौरान यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जॉइंट जनरल सेक्रेटरी प्रत्यूष पाल, सहायक महामंत्री मनोज सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री उमाशंकर, शाखा मंत्री न्यू जलपाईगुड़ी कर्मकार, और शाखा तीन के पदाधिकारी विजय प्रकाश सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
इस मौके पर यूनियन प्रतिनिधियों ने जमकर नारेबाजी भी की और अपने-अपने मुद्दों को बुलंद आवाज़ में रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here