राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के निर्देशानुसार कटिहार व्यवहार न्यायालय परिसर में भी डीएलएसए कटिहार के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1779 मामलों का समझौता के आधार पर सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। कटिहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह की अध्यक्षता और कुशल मार्गदर्शन में न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा आदि ने लोक अदालत का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह एसीजेएम कमलेश सिंह देउ ने जानकारी देते हुए बताया की आयोजित लोक राष्ट्रीय लोक अदालत अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहा। जिसके सफलता के लिए जिला जज के निर्देश पर सब डिविजन बारसाई, रेलवे सहित कुल 13 बेंच गठित किए गए थे। जिसने फौजदारी के 326 मामले , बैंक के 846 बिजली के 56 ,बीएसएनल 37, एन आई के दो, क्लेम के एक मामले तथा रेलवे कोर्ट से संबंधित कुल 511 मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया गया। जिसमें सभी तरह के मामलों से सेटलमेंट राशि 7 करोड़ 41 लाख 29 हजार 823 रुपए रही। वही न्यायालय परिसर में किसी पक्षकार को कोई परेशानी ना हो इसके लिए में आई हेल्प यूं बूथ, मेडिकल, पानी और सुरक्षा आदि की भी व्यवस्था की गई थी। रेलवे छेत्र में भी रेलवे मजिस्ट्रेट विकास कुमार के नेतृत्व में वाणिज्य कर्मी और आरपीएफ आदि द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही थी।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला जज रणवीर सिंह अपने टीम के साथ समय-समय पर बैंचो का निरीक्षण करते रहे एवं पक्षकार के समस्याओं को सुनकर मामले को निष्पादन को लेकर दिशा निर्देश देते रहे। वही बैंचो पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अपर परिवार न्यायालय के जज अतुल कुमार पाठक, एडीजे महेंद्र प्रसाद यादव, सीजीएम माधवी सिंह, एसीजीएम मनीष कुमार , एसीजीएम कुलदीप श्रीवास्तव, बारसोई एसीजीएम राम सुजन पांडेय, रेलवे दंडाधिकारी विकास कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका मेहता, मोनिका कुमारी , रिंकेश कुमार, प्रीति कुमारी ,नारायण ठाकुर एवं अजीत कुमार शर्मा थे। वही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर पूर्व से ही तैयारी की जा रही थी। जोर शोर से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा था। ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके। जिसके तहत न्यायालय द्वारा मामलों के निपटारा को लेकर लोक अदालत से सभी को समन भेजा गया था । पक्षकार अपने-अपने हाथों में समन लेकर अपने मामले के निपटारा को लेकर काफी प्रयत्नशील दिखे और अपने अपने वादों का त्वरित निष्पादन से हर्ष प्रकट करते हुए संतुष्टता जाहिर किया। इस अवसर पर बेंच में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीयो केअलावा सभी बैंकों , बिजली एवं संबंधित मामलों के पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी के अलावा प्राधिकार के सहायक आशीष कुमार झा, विजय झा, कुलदीप कुमार सिंहा , नवीन कुमार, सिंटू कुमार, संतोष कुमार, आदित्य कुमार, मुकेश कुमार आदि काफी सक्रिय भूमिका में मौजूद थे।
















