कटिहार रेलमंडल अंतर्गत अचानक देर रात रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार दलबल के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और औचक निरीक्षण करते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर जायजा लेते हुए संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। सीआरबी अध्यक्ष श्री कुमार के अचानक निरक्षण से रेल महकमे में हलचल मच गई।
वही मिली जानकारी के अनुसार सीआरबी अध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा विंडो ट्रेलिंग निरक्षण भी किया गया। अपने निरीक्षण के संबंध में सीआरबी अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल खण्ड पर संरक्षा, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि कटिहार रेलमंडल में जल्द ही पुराने मॉडल स्टेशन बिल्डिंग की जगह नया मॉडल स्टेशन बिल्डिंग बनेगा। जिसमें हर वर्ग के यात्रियों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। वही इसके अलावा रेलमंडल में वंदे भारत, अमृत भारत आदि अलग अलग रूट में कई और नई ट्रेन के अलावा और अन्य परियोजना को भी जल्द क्रियान्वित किया जाएगा।
गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड अध्यक्ष पूर्णिया में पीएम के आयोजित कार्यक्रम के दौरान कटिहार आए थे। जहां निरीक्षण के दौरान वे काफी संतुष्ट नजर आए। निरक्षण के दौरान डीआरएम किरेंद्र नाराह, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।
Home #Katihar rail mandal कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का औचक निरीक्षण, अधिकारियों में...
















