Home #katihar कोढ़ा प्रखंड मुसापुर में बिजली हादसे में 27 पशुओं की मौत, 24...

कोढ़ा प्रखंड मुसापुर में बिजली हादसे में 27 पशुओं की मौत, 24 घंटे में मुआवजा वितरण।

20
0

कोढ़ा प्रखंड के मुसापुर पंचायत में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में करंट की चपेट में आने से 27 पशुओं की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद विद्युत विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर प्रभावित पशुपालकों को मुआवजे का लाभ उपलब्ध कराया। सोमवार को मुसापुर सब पावर स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया।

मुआवजा दर के अनुसार दुधारू गाय के लिए 30 हजार, बैल के लिए 25 हजार और बछड़े के लिए 16 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं। कुल 14 पशुपालकों को इस योजना से लाभ पहुंचा।

इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता आशीष कुमार, सहायक अभियंता लल्लू प्रसाद, कनीय अभियंता पंकज ठाकुर, पूर्व प्रमुख वकील दास, बिहार महादलित आयोग अध्यक्ष मनोज ऋषि, मुखिया प्रतिनिधि सनोवर आलम, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद नईम और पेक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सहित कई समाजसेवी व ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने विभाग द्वारा त्वरित मुआवजा देने की सराहना की और मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए विद्युत व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here