नेपाल में 20 से ज्यादा युवाओं को पुलिस के द्वारा आंदोलन के दौरान गोली मारकर मौत की नींद सुला देने के बाद आम जनता के बीच सत्ता गठबंधन में रहे नेकपा एमाले व नेपाली कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के पिता आक्रोश व्याप्त है इसी क्रम में वी नेपाली कांग्रेस के मोरंग जिला सदस्य व सूचना–संचार तथा प्रचार विभाग के प्रमुख बिरेंद्र साह ने अपने पद से त्याग दिया है साथ ही पार्टी के साधारण सदस्य के जिम्मेदारी से भी त्याग पत्र दे देने की बात कही है।
gen z के आंदोलन को समर्थन
बिरेंद्र ने बताया कि मेरे लिए पद कोई बड़ी चीज नहीं है , देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर हो रहे gen z के आंदोलन को भरपुर समर्थन देने की बात कही है।
इन्होंने कहा कि सोमवार की घटना ने मेरी आत्मा को बहुत आहत किया है। भ्रष्टाचार और अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाते हुए देश के 19 निडर युवाओं के शहीद होने की खबर ने मेरे हृदय को झकझोर दिया है। उन युवाओं के खून ने न केवल सड़कों और ज़मीन को, बल्कि मेरी आत्मा को भी दागदार कर दिया है। न्याय और परिवर्तन के लिए बलिदान देने वाली यह पीढ़ी हमारे लिए प्रेरणा होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यह सरकार और इसकी सारथी बनी नेपाली कांग्रेस केवल मूकदर्शक बनी हुई है।
पिछले 15 वर्षों से छात्र राजनीति के माध्यम से हर स्तर पर जनता और कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतने के बाद, मैं आज इस आशा के साथ आया हूँ कि इस पार्टी के माध्यम से देश और समाज के लिए कुछ किया जा सकता है। हालाँकि, दुर्भाग्य से नेपाली कांग्रेस उस विश्वास को बनाए नहीं रख सकी। यह तथ्य कि पार्टी नेपाली जनता के विश्वास के साथ न्याय करने में विफल रही है, मुझे इस निष्कर्ष पर पहुँचाता है कि यह रास्ता अब मेरे लिए नहीं है।
मैंने अपने जीवन में किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया है। इसके विपरीत, मैंने सैकड़ों मरीज़ों का मुफ़्त इलाज किया है, दर्जनों बेघर लोगों को घर बनाने में मदद की है और ग़रीबों के आँसू पोंछने का निरंतर प्रयास करता रहा हूँ। नेपाली कांग्रेस की राजनीति छोड़ने के बाद भी, मैं वादा करता हूँ कि मानवता और समाज सेवा का यह मार्ग जीवन भर चलता रहेगा।
मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं, शुभचिंतकों और मुझे अपना स्नेह देने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपका समर्थन, प्यार और विश्वास मेरी ताकत रहे हैं।
अब मेरा रास्ता अलग है, लेकिन मेरा उद्देश्य वही है – अपना जीवन देश, जनता और सत्य के लिए समर्पित करना।
















