Home #katihar कटिहार पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 37 मामलों की सुनवाई, 8 में...

कटिहार पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 37 मामलों की सुनवाई, 8 में हुआ समझौता

25
0

जलालगढ़ थाना की मिस्टर आलम और भागलपुर जिला के बिहपुर थाना की खुशबू खातून जो ससुराल वालों की प्रातराना से से तंग आकर मायके चली गई थी पुलिस परिवार परामर्श केंद्र दोनों पक्षों को नोटिस देकर बुलाया ।और समझा बूझकर मेल मिलाप करवा दिया ।
रुपौली जिला के ग़ोढ़ियारी बस्ती की स्वीटी कुमारी एवं मधेपुरा जिला के मोहित कुमार को केंद्र द्वारा नोटिस देकर बुलाया गया और समझा बूझकर मेल कर दिया गया पत्नी की शिकायत थी की ससुराल वाले भरण पोषण ठीक ढंग से नहीं किया करते हैं ।
बायसी थाना के मोहम्मद संयाम एवं बायसी की ही अनबरी खातून के झगड़े का भी निष्पादन किया गया आरोप था की सास पत्नी से बातचीत नहीं करने देती है ।
टिका पट्टी की मंजीता देवी एवं टिका पट्टी रंजीत महतो के बीच भी मेल मिलाप कराया गया है आरोप था की पति शराब पीता है पति ने विश्वास दिलाया कि शराब नहीं पिएगा और मेल मिलाप हो गई ।
अररिया जिला के फुलकाहा बस्ती की पिंकी कुमारी एवं उसके पति का मामला पिछले दिन महिला थाना में सुलझाया गया था जिसमें पति को आदेश दिया गया था कि आज परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी का सारा गहना जेवर लेकर आवे आज पति जेवर लेकर आया और दोनों में में मिलाप हो गया ।
आज पुलिस परिवार पराक्रमश केंद्र में 37 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 8 मामले सुलझाए गए तीन मामलों में जिद्दी पति-पत्नी की जिद को देखते हुए उसे थाना अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई मामला को सुलझाने में पुलिस परिवार पैरानैश केंद्र की संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष शबाना आजमी सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह दिलीप कुमार दीपक जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल सुनील कुमार नहीं समझौता करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here