Home #katihar बारसोई में शांति समिति की बैठक, SDM आकांक्षा आनंद का सख्त निर्देश

बारसोई में शांति समिति की बैठक, SDM आकांक्षा आनंद का सख्त निर्देश

25
0

कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल के   एसडीएम आकांक्षा आनंद अध्यक्षता अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की विशेष बैठक हुई।विस्तार से कई बिंदुओं पर चर्चाएं हुई। बिहार के तेज तर्रार, ईमानदार,एसडीएम  आकांक्षा आनंद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश । विधि व्यवस्था मामले में लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं   मुख्य रूप से डीएसपी अजय कुमार, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, नगर कार्यपालक अधिकारी रजनीश कुमार के साथ जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के लोग, समाज के जागरूक लोग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे, बैठक में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास सम्पन्न कराने को लेकर सभी के विचार लिए गए, उपस्थित लोगों ने कहा  गुरुवार को दशमी है इसलिए विसर्जन शुक्रवार अथवा रविवार को करने के निर्देश दिए जाएं। किसी को भी गुरुवार को विसर्जन करने के लिए बाध्य नहीं किया जाए, अन्य उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार दिए तत्पश्चात एसडीम ने उपस्थित डीएसपी, डीसीएलआर,के माध्यम से अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा  दुर्गा पूजा के पूर्व ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी डीजे को जब्त कर लिया जाए। ताकि तेज ध्वनि से किसी को परेशानी न हो  सभी पूजा समिति वालों को बुला कर डीजे न बजाने के साथ अन्य जरूरी निर्देश भी दिए जाएं, इसके साथ ही सबों को अफवाह से बचने की सलाह दी है, बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उप मुख्य मुख पार्षद प्रमोद कुमार शाह, भाजपा के नेता वरुण झा, भाकपा माले शिवकुमार यादव, सोनू यादव,जदयू नेता रोशन अग्रवाल सुदीप सहा, सालमारी ,थाना अध्यक्ष , अंचलाधिकारी बलरामपुर, अंचलाधिकारी बारसोई श्याम सुंदर शाह ,सहित दर्जनों लोग उपस्थित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here