Home #katihar हवाई सेवा शुरू होने से व्यवसाय को मिलेगा नया आयाम

हवाई सेवा शुरू होने से व्यवसाय को मिलेगा नया आयाम

22
0


पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन का है सबसे बड़ा उपहार
कटिहार| नार्थ ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामना दी है| सीमांचलवासियों के लिए उनके जन्मदिन का यह सबसे बड़ा उपहार है, इससे सीमांचल की कनेक्टिविटी देश-विदेश से बढ़ जाएगी| व्यवसाय को नया आयाम मिलेगा| पूर्णिया के रास्ते चार नई ट्रेनों का शुभारम्भ करने और बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना से क्षेत्र का समुचित विकास होगा और व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे| भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गयी कमी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे व्यवसायियों को राहत मिलेगी| गृहणियों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा और बचत की क्षमता बढ़ेगी| मखाना पर जीएसटी शून्य करने की मांग चैम्बर के माध्यम से की गयी| चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अनिल चमरिया, बिमल सिंह बेंगानी एवं गोपी तम्बाकुवाला, उपाध्यक्ष गणेश चौरसिया, रवि महावर, गणेश डोकानिया, श्याम चंद्रवंशी, अरुण परसुरामपुरिया, नरेश शर्मा, संतोष गुप्ता, सीमा झा, कुमार एकलव्य (टैक्स प्रैक्टिसनर) बबलू साह आदि ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए लम्बी उम्र की कामना की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here