Home #katihar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से की 40,000 करोड़ रुपये की विकास...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से की 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत।।

20
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले से लगभग ₹40,000 करोड़ की रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। एन. एफ. रेलवे, मालीगांव, गुवाहाटी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने पूर्णिया से अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया और पूर्णिया से रांची के लिए एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की।
इस भव्य कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई अन्य केंद्रीय व राज्य मंत्रीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा कई प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत की गई । उनमें ₹4,410 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली नई अररिया-गलगलिया रेल लाइन प्रमुख है। इस रेल लाइन के माध्यम से सीमांचल के जिलों जैसे किशनगंज, पूर्णिया, अररिया,कटिहार आदि को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर भारत के समावेशी विकास को सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने रेलवे के माध्यम से बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा सुविधा देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here