कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा में ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है। हिजरा मिलिक गांव में अस्थायी चचरी पुल की जगह अब पक्का पुल बनेगा 6 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल का शिलान्यास विधायक कविता पासवान ने किया।
कोढ़ा प्रखंड के मखदुमपुर पंचायत अंतर्गत हिजरा मिलिक गांव में दशकों से लोग अस्थायी चचरी पुल के सहारे ही स्कूल, अस्पताल और बाजार तक जाते थे। हर बारिश और बाढ़ में यह पुल जर्जर हो जाता था और ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
अब इस चचरी पुल की जगह पक्का पुल बनने जा रहा है। गुरुवार को कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कविता पासवान ने पुल निर्माण का शिलान्यास किया। पुल पर कुल 6 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत आएगी। ग्रामीणों ने बताया हमारे गांव का सपना अब पूरा होने जा रहा है। विधायक जी और प्रशासन का हम आभार जताते हैं।”
हमारे गांव का सपना अब पूरा होने जा रहा है। विधायक जी और प्रशासन का हम आभार जताते हैं।”
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रमन झा, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, मनोज ठाकुर, अखिलेश मेहता, संतोष मेहता, कुणाल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पुल बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और कारोबार सब आसान हो जाएगा।
“हिजरा मिलिक गांव का यह पुल बनने के बाद कोढ़ा क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। यह सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि ग्रामीणों के लिए नई उम्मीद की डगर है।
















