Home #katihar स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, नगर पंचायत बारसोई में वृक्षारोपण कर...

स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, नगर पंचायत बारसोई में वृक्षारोपण कर दी गई शुरुआत

27
0


नगर पंचायत बारसोई क्षेत्र में दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 29 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम से की गई।

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नगर पंचायत के सफाई वाहनों की विशेष साफ-सफाई कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान छठ पूजा तक अनवरत जारी रहेगा।

अभियान के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट की पहचान कर उनकी साफ-सफाई कराई जाएगी। साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर सभी सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा और उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं—आवास, पीएम जनधन योजना, एलपीजी योजना आदि से जोड़ा जाएगा।
शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम, अभिभावकों को जागरूक करने हेतु पत्र वितरण, प्रभात फेरी, स्वच्छता रैली और साइकिल मार्च आयोजित किए जाएंगे।
दिनांक 25 सितम्बर 2025 को विशेष आयोजन के तहत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान” कार्यक्रम होगा, जिसमें नगर के विभिन्न स्थलों की साफ-सफाई की जाएगी।नगर पंचायत ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह,
उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार,कार्यपालक नगर अधिकारी रजनीश कुमार,नगर स्वच्छता अधिकारी अरुणिमा,
पूर्वी कैबिनेट सदस्य,वार्ड पार्षद/प्रतिनिधि – धर्मेंद्र सिंह, मोमार आलम, मेघनाथ मंडल, नेसाबा खातून, मोहम्मद अरमान, विनोद मंडल, अजय महतो, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद फैजान, डॉ. असगर आज़म, राजेश पासवान, रोहित भगत, तिलक साह, दुलाल शाह, दीपक चंद्र दास, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद सलमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here