Home #katihar रेलवे यूनियन की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा

रेलवे यूनियन की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा

24
0

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाह्ननं पर एन.एफ. रेलवे मज़दूर यूनियन शाखा कटिहार द्वारा डीआरएम कार्यालय कटिहार के समक्ष शुक्रवार को एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता शाखा महामंत्री कॉमरेड मनोज सिंह द्वारा की गई। सभा में मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन मंत्री उमाशंकर के साथ मजदूर यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में कर्मचारी हित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से रिक्त पदों पर नियुक्ति, निजीकरण का विरोध, 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की बहाली, महंगाई भत्ता बकाया भुगतान, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, रनिंग अलाउंस पुनरीक्षण, नॉन-गैजेटेड कर्मचारियों को लैपटॉप सुविधा, ग्रुप डी’ की नियुक्तियों को बहाल करना, तथा चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति में सुधार आदि शामिल है।
सभा के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि कर्मचारियों की मांगों को शीघ्रता से नहीं माना गया, तो यूनियन द्वारा आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। सभी कर्मचारियों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here