Home #katihar अररिया: पति-पत्नी विवाद सुलझा, परामर्श केंद्र की शर्तों पर होगी पत्नी की...

अररिया: पति-पत्नी विवाद सुलझा, परामर्श केंद्र की शर्तों पर होगी पत्नी की विदाई

18
0

अररिया जिला के गढ़िया चिकनी की एक पति ने श्रीनगर थाना के खोखा बस्ती की रहने ने वाली पत्नी जो पिछले 1 साल से अपने पति के रवैया से नाराज होकर मायके में रह रही थी उसकी विदाई के लिए गुहार लगाया पुलिस अधीक्षक ने मामला को सुलझाने के लिए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया केंद्र ने उभय पक्ष को नोटिस भेज कर बुलाया उभय को सुना गया पत्नी बताइ कि यदि पति दारु नहीं पिएगा तभी वह ससुराल जाएगी मारपीट नहीं करेगा मेरे मायके वालों को सम्मान देगा ग्रुप लोन का भुगतान करेगा तभी मैं ससुराल जाऊंगी अन्यथा नहीं जाऊंगी पति अपनी पत्नी की हर शर्त मांगने के लिए तैयार हुआ काफी समझाने बुझाने के बाद यह तय हुआ की आगामी शुक्रवार को इसी केंद्र से पत्नी की विदागी की जाएगी इस आशय बाउंड पत्र बनाया गया
मामला को सुलझाने
में प्रशिक्षु डीएसपी चित्रा महिला थाना अध्यक्ष शबाना आजमी सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री बबीता चौधरी रविंद्र शाह जी नत रहमान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । के हाट थाना की एक पत्नी ने मधेपुरा स्थित अपने पति पर आरोप लगाइ की भैसुर के मरने के बाद भैसुर के लड़के उसके साथ मारपीट किया करते हैं पति खड़ा होकर तमाशा देखता है बचाने ने की कोशिश नहीं करता है केंद्र द्वारा काफी समझाने के बाद पति ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि भविष्य में कभी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे आश्वासन पाकर पत्नी पति के साथ खुशी-खुशी केंद्र से प्रस्थान कर गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here